मेरा राशन कार्ड नहीं बना है, कृपया बनवाने में मदद करें...

जिला-बीजापुर ज़ेलवाडा शिविर (छत्तीसगढ़) से कमला पुजारी बता रही हैं कि उनके पास पहले से राशन कार्ड बना था, उनके बेटे का नौकरी लगा हैं तो राशन कार्ड से चावल नही मिलेगा बोलकर राशन कार्ड को जमा कर लिए, उनके बेटे और बहु अलग रहते हैं बेटे-बहु का राशन कार्ड बना हैं, कमला पुजारी का कहना हैं कि बेटा बहु अलग रहते हैं, तो उनको चावल नही देते हैं, कलेक्टर ऑफिस में भी गए थे, बेटे का नौकरी लगा हैं तो राशन कार्ड नही मिलेगा बोले, कमला पुजारी के नाम से राशन कार्ड बने इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग करते हैं कि दिए गये नम्बरों में बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: नगर पालिका@6260414371, बेनूर अध्यक्ष@6260714410, कलेक्टर @07853220022, 9977001253. (183948) D

Posted on: Mar 16, 2021. Tags: BIJAPUR CG KAMLA PUJARI RASHAN CARD PROBLEM

राशन कार्ड के नवीनीकरण नही होने से काफी दिक्कत हो रही है...कृपया मदद करें

जिला-बीजापुर जेलवाड़ा(छत्तीसगढ़) से अनिता पोयाम पति स्व:संतोष पोयाम बता रही हैं कि उनके राशनकार्ड को नवीनीकरण के लिए कई बार तहसील ऑफिस गए| लेकिन अभी तक नही हो पा रहा है| वे पैदल आना जाना करती हैं, उनके तीन छोटे-छोटे बच्चें हैं राशनकार्ड को नवीनीकरण कराने आने-जाने के लिए बहुत ही परेशानी होती हैं| नवीनीकरण नही होने से उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है| इसलिए ये साथी सीजीनेट के साथियों से मदद चाहती हैं कि सम्पर्क नम्बरों में बात कर राशनकार्ड को नवीनीकरण कराने में मदद करें| नगर पालिका @6260414371, अध्यक्ष @6260714410, सम्पर्क नम्बर@9406056222, (183940) RM

Posted on: Jan 19, 2021. Tags: RASHAN CARD SONG VICTIMS REGISTER

मेरे पास राशन कार्ड नहीं बन रहा है, शिकायत करने पर सुनते नहीं है, कृपया मदद करें..

ग्राम-धुम्मा,पोस्ट-बघऊ, तहसील-चुरहट, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से अश्वनी कुमार पटेल के साथ रामराज पटेल बता रहे है कि उनके राशन कार्ड बहुत दिनों से नही बना है| वे सरपंच सचिव को भी आवेदन दिए है पर अभी तक राशन कार्ड नही बना है उसके लिए उन्होंने पैसे भी खर्च किये है 2-3 महिना से आवेदन दे रहे है डेढ़ साल पहले भी आवेदन दिए थे | फिर भी उनका काम नही हो पा रहा है आवेदन देने से बोलते है कि उनका आईडी कार्ड में नाम नही है तो राशन कार्ड नही बनेगा | इसलिए सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे है कि दिए गए नंबरों पर बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें: संपर्क@9601378466, सचिव@9893743028, सरपंच@9893611014. (170324) NM

Posted on: Jul 15, 2020. Tags: RAMRAJ PATEL RASHAN CARD PROBLEM SIDHI MP SONG VICTIMS REGISTER

2 साल से राशन कार्ड के लिये आवेदन दे रहे हैं, अधिकारी ध्यान नहीं देते मदद की अपील-

ग्राम-नौडीहा, ब्लाक-चोपन, जिला-सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) से राजेश कुमार बता रहे हैं| उनका राशन कार्ड पिछले 2 साल से नहीं बना है| 2017 से अधिकारियों के पास आवेदन कर रहे हैं| लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है| परिवार मे 6 सदस्य हैं| राशन कार्ड नहीं होने से हमे गैस और दूसरी सरकारी सुविधायें नहीं मिल पा रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : DM@9454417569, डीलर@9198144682. संपर्क नंबर@7607764149.

Posted on: May 13, 2019. Tags: RAJESH KUMAR RASHAN CARD SONBHADRA SONG UP VICTIMS REGISTER

मै दिव्यांग हूँ, मेरा नाम राशनकार्ड से निरस्त कर दिया गया है| आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं होती...म

जिला-जबलपुर (मध्यप्रदेश) से सतीश बता रहे हैं| वे भेड़ाघाट वार्ड क्रमांक 2 में रहते हैं, दिव्यांग हैं| उनका नाम राशन कार्ड से निरस्त करा दिया गया है| जब वे अपना नाम राशन कार्ड में जुडवाने के लिये अधिकारी के पास आवेदन करते हैं तो उनको ये बोल कर टाल दिया जाता है कि तुम छात्रावास में रहते हो इसलिए नाम नहीं जोड़ा जाएगा | उनका कहना है कार्यालय में आवेदन स्वीकार किया जाता है लेकिन उस पर कार्य नहीं होता| इसलिए वे सीजीनेट के साथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गये नंबर पर संपर्क कर नाम जुडवाने में मदद करें : संपर्क नंबर@7067396350.

Posted on: Mar 22, 2019. Tags: JABALPUR MP PROBLEM RASHAN CARD SATISH SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download