हमारे गाँव से 5 किलोमीटर सड़क न होने से, मरीजों को चारपाई में लेटाकर पैदल चलना पड़ता है...

ग्राम-सोनाडाभर, पंचायत-घूमन, ब्लॉक-जावा जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) के निवासी दिनेशपाल बता रहे है कि इनके गाँव में सड़क नहीं है लगभग 500 सौ लोग 5 किलोमीटर किलोमीटर पैदल चलकर मेनरोड तक जाते है यदि गाँव में कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसे चारपाई में लेटाकर हास्पीटल लेजाना पड़ता है वर्तमान में ही कल एक लड़के कि आकाशी बिजली गिरने के कारण मौत हो गई 100 नंबर पर फोन करने पर पुलिश आई पर रोड न होने के कारण 5 किलोमीटर पैदल चलकर आना पड़ा जबतक आदिवाशी लड़के को चारपाई में लेटाकर घर ले गया और घर में ही उसकी मौत हो गयी चुनाव के समय बोट लेने सभी नेता-मंत्री आते हैं पर जीतने के बाद 5 वर्ष तक कोई नहीं आते इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके इनके गाँव कि सड़क बनवाने में मदद करें ताकि इन्हें आने-जाने में सुविधा हो: संपर्क नम्बर @8827372393 दिव्यराज सिंह विधायक @8120866999 (170905) CS

Posted on: Jul 08, 2020. Tags: DINESHPAL JAWA RIWA MP PWD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

रोड बनवाने के लिये आवेदन दिये थे, काम नहीं होने के कारण बारिश में दिक्कत होती है...

ग्राम-कोटराही, जनपद पंचायत-वाड्रफ नगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से विनय कुमार सिंह बता रहे हैं उनके गाँव के हरी नदी पारा में रोड नहीं बना है जिसके कारण लोगो को परेशानी होती है, इस समस्या को लेकर उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हुई है, बरसात के दिनों में लोगो को ज्यादा दिक्कत होती है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर रोड बनवाने में मदद करें : संपर्क नंबर@9617538725. सरपंच@8959482427. (170225) (AR)

Posted on: Jul 06, 2020. Tags: BALRAMPUR CG PROBLEM PWD SONG VICTIMS REGISTER VINAY KUMAR

सड़क बनवाने के लिये आवेदन करते हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है...

ग्राम-सरई, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से मिट्ठू सिंह बैगा बता रहे हैं कि उनके गाँव में रोड की समस्या है, रोड नहीं होने से वाहन नहीं आ पाते हैं, जिसके कारण लोगो को दिक्कत होती है, सड़क बैगाचक से सरई तक बनवाना है, इस संबंध में उन्होंने कई बार अधिकारियों के पास आवेदन किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9111615716. कलेक्टर@6266562658. (170288) (AR)

Posted on: Jul 06, 2020. Tags: DINDORI MP PROBLEM PWD SANTOSH AHIRWAR SONG VICTIMS REGISTER

रोड निर्माण में हो रही गड़बड़ी की जाँच कराकर, सही से रोड बनवाने में मदद करें...

ग्राम-एरोरी, थाना-पकरी बरमा, जिला-नवादा (बिहार) से भगीरथ वर्मा बता रहे है कि 20 अप्रेल 2019 को सीजीनेट में एरोरी से पकरी बरामा के लिये पक्की रोड बनवाने का सन्देश रिकॉर्ड किया गया था, जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन रोड में GSB और 3 ग्रेड गिट्टी नहीं डाला गया है मात्र 2 ग्रेड गिट्टी डालने के बाद पीच होने वाला है, इस प्रकार से सड़क निर्माण में घोटाला किया जा रहा है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील दिये नंबरों पर बात कर इसकी जाँच कराकर सही से रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क@9039142049. जिलाधीश@9473191256, BDO@9434818493, पूछताछ विभाग@9522680553. (170659) (AR)

Posted on: Jul 02, 2020. Tags: BHAGIRATH VARMA BIHAR NAVADA PROBLEM PWD SONG VICTIMS REGISTER

पुल की ऊंचाई कम है, बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से जाने से आवागमन बंद हो जाता है, पुल जर्जर स्थिति में है...

जयदेव मोरले ग्राम-दक्कोटोला पोस्ट-चिल्लाहटी तहसील-अम्बागढ़ चोकी जिला-राजनंदगांव (छत्तीसगढ़) के निवासी हैं वे बता रहे हैं कि दक्कोटोला पंचायत-खुपशिटीकुंड के अधिनस्त ग्राम है जो दक्कोटोला मरार पारा जाने के लिए जो मुख्य मार्ग है वहां पर एक नदी है जहाँ 25 वर्ष पहले पुल बना है वहां का अभी वर्तमान स्थिति जरजर है पुल के नीचे नदी में जो पिचिंग किया गया था वो अभी उखड गया है और पुल कि हाईट कम है कम होने से बारिश में जो बाढ़ आता है वो पुल के ऊपर से चलता है जिसके कारण वहां के सारे आवागवन अवरुद्ध हो जाता है और वहाँ के जन-जीवन बहुत ज्यादा प्रभावित हो जाता है इसीलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके जल्द से जल्द पुल कि हाईट व् मरम्मत कराने में मदद करें: संपर्क नम्बर@6263816415 इन्जीनियर PWD श्री कौशिक@7587305007 (170567) CS

Posted on: Jun 30, 2020. Tags: JAYDEV MORLE PWD PROBLEM RAJNANDGAON CG SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download