Impact : मुझे राशन की समस्या थी, सीजीनेट में रिकॉर्ड करने के बाद राशन मिल गया है...
मंडावली दिल्ली से प्रनौती हलदर बता रहे कि लॉकडाउन में उनको राशन की बहुत दिक्कत हो रही थी तो सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड की करने बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से उनको राशन मिल गया है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की |
Posted on: Jul 26, 2020. Tags: DELHI FOOD IMPACT PRANOTI HALDAR
दिल्ली : हम 6 लोग लॉकडाउन में फंसे है, खाने को राशन नही है, कृपया मदद करें...
प्रणोती हलदर, मंडावली गली नम्बर-2 सेवा सदन ब्लाक मकान नम्बर-94 दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहती है उनके परिवार में 6 लोग रहते है उनके पास खाने के लिए राशन नहीं है बहुत परेशान है | इसलिए साथी सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने का प्रयास करें : संपर्क नम्बर@9540982866. (168563)