राशन कार्ड निरस्त हो गया है, बनवाने के लिये आवेदन करने पर सुनवाई नहीं होती है...

ग्राम-फरसवानी, तहसील-करतला, जिला-कोरबा (छत्तीसगढ़) से संजीव कुमार केवट बता रहे हैं कि उनका राशन कार्ड निरस्त हो गया है, दोबारा बनवाने के लिये उन्होंने कई बार आवेदन किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे परेशान हैं और सीजीनेट के श्रोताओं से मदद के लिये निवेदन कर रहे हैं| दिये नंबर पर संपर्क कर मदद करें| संपर्क नंबर@9406415375. (188254)

Posted on: May 18, 2021. Tags: CG KORBA PDS SANJIV KUMAR KEWAT

राशन कार्ड के लिये आवेदन देते हैं लेकिन निरस्त हो जाता है...

ग्राम-शांति नगर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से मनोज कुमार कोर्राम बता रहे हैं, इससे पहले वे कन्हारपारा में रहते थे| मनोज और उनके भाई का राशन कार्ड नहीं बना है, कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन निरस्त हो जाता है| इसलिये मनोज सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर संपर्क कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406055668. (188059)

Posted on: May 11, 2021. Tags: CG MANOJ KORRAM NARAYANPUR PDS PROBLEM RATION CARD

2013 में राशन कार्ड जमा करा लिया गया था, तब से दोबारा नहीं बना है...

शांति नगर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से सुरभि नेताम बता रही हैं, वे इससे पहले बुड़ीयायिक पाल में रहती थी| 2005 में सलवा जुडूम के समय शांति नगर में रहने के लिये आयी थी तब से वही रह रही हैं | सुरभि के पति का देहांत हो चुका है, अब उनके सामने अपने परिवार को पालने की जिम्मेदारी है| उनका कहना है 2013 में राशन कार्ड जमा करा लिया गया था तब से दोबारा नहीं बना है| कार्ड बनवाने के लिये कई बार आवेदन कर चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है| परिवार को पालने में दिक्कत होती है| इसलिये वे सीजीनेट के सुनने वाले मित्रो से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबर पर संपर्क कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9424170916. (187754) (AR)

Posted on: Apr 27, 2021. Tags: BIJAPUR CG PDS PROBLEM SURABHI NETAM

राशन मिलना बंद हो गया है, आवेदन पर सुनवाई नहीं होती है...

ग्राम-हरदौंहा, पंचायत-तेंदुनी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से संतशरण कोरी बता रहे हैं, उन्हें राशन नहीं मिलता है, पहले मिलता था लेकिन अक्टूबर माह से नहीं मिल रहा है| भरण पोषण करने में दिक्कत होती है| राशन कार्ड नंबर 21247103 है| इसके लिये पंचायत में आवेदन दे चुके हैं लेकिन काम नहीं हुआ है इसलिये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| खद्यान अधिकारी / राजेश पटेल@7224892193, सेल्समैन@9179813199, सचिव@8305125034. संपर्क नंबर@8964095196. (182461) (AR)

Posted on: Dec 08, 2020. Tags: PDS PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

अगस्त माह का राशन नहीं मिला है, बोलने पर ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-पुष्परी, जिला-सीधी, मध्यप्रदेश से श्याम बहादुर पटले बता रहें है कि उनको अगस्त माह का राशन नही मिला है, पहले बीच-बीच में मिल रहा था तो राशनकार्ड में डेट भी नही डालते है राशन नहीं मिलने से बहुत दिक्कत होतीं है, इसके लियें उन्होनें सचिव सरपंच को भी शिकायत कियें लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहें है, इसलिए सीजीनेट सुनने साथियों से अपील कर रहें है दिए गये अधिकारीयों के फ़ोन नंबर पर बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: संपर्क@97522554932, सचिव@9584987653, कोटेदार@9893843115, खाद्य अधिकारी@9425189373, SDM@9718489781. (180832) GT

Posted on: Nov 08, 2020. Tags: PDS PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download