जिस भजन में राम का नाम ना हो...भजन-

जिला-पटना (बिहार) से पवन कुमार एक भजन गीत सुना रहे हैं:
जिस भजन में राम का नाम ना हो-
उस भजन को गाना ना चाहिए-
चाहे बेटा कितना प्यारा हो-
उसे सर पे चढ़ाना ना चाहिए-
चाहे बेटी कितनी लाडली हो-
घर घर में घुमाना ना चाहिए-
जिस माँ ने हमको जनम दिया-
दिल उसका दुखाना ना चाहिए...

Posted on: Oct 07, 2022. Tags: BHAJN SONG PATNA PAVAN KUMAR

पीड़ितो का रजिस्टर:छत्तीसगढ़ में जमीन न होने के कारण तेलंगाना जाना पड़ा-

ग्राम-केशवपुरम,ब्लॉक-मांगपेटा,जिला-मुलुगु (तेलंगाना) से मडावी पवन बता रहे है कि छत्तीसगढ़ में उनके परिवार के लिए जमीन न होने के कारण 2003 को छ;ग से दुसरे राज्य तेलंगाना चले गए है,20 साल से खेती कर रहे जमीन को तेलंगाना सरकार ने उनके जमीन पर पौधारोपण लगा रही है उन्हें अब खेती करने के लिए जमीन नहीं कुली मजदूरी करके अपना और परिवार का जीवन यापन चला रहे है | जमीन कब्जे के साथ-साथ महा के अनुसार वहां की सरकार उन्ही आदिवासियों से पैसे भी ले रही है

Posted on: Apr 19, 2022. Tags: . KESHVAPURAM MADAVU PAVAN MANGAPETA MAOIST MULUGU REGISTER TG VICTIM

जिस भजन में राम का न हो...हारमोनियम धुन-

जिला-पटना (बिहार) से पवन कुमार हारमोनियम की धुन में गीत सुना रहे हैं, जिसके बोल है ” जिस भजन में राम का न हो”| अपने गीत संदेस रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|

Posted on: Dec 04, 2021. Tags: MUSIC PATNA PAVAN KUMAR

मेरा राशन कार्ड नहीं बना हैं बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कृपया मदद करे...

ग्राम-तुमनार,जिला-बीजापुर(छत्तीसगढ़) से पवन कुमार तेलम पिता जोगा तेलम बता रहे हैं,की बीजापुर विजय नगर में पढाई करते करते अपना घर बना लिया हैं|उनके माता पिता पुराना गाँव में रहते हैं,वे मओवादियो के डर के कारण गाँव नहीं जाता हैं,उनके घर परिवार से चार लोग रहते हैं,दो बच्चे और पत्नी पति उनका राशन कार्ड नहीं बना हैं,आज तक उनको सरकारी से कुछ सुविधा नहीं मिला हैं|खाने पिने की बहुत दिक्कत होती हैं,और दो बच्चो को पढाई करवाने में परेशानी हो रही हैं,अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं,संपर्क नंबर@9301241109.

Posted on: Aug 24, 2021. Tags: BIJAPUR CARD CG JOGAA KUMAR TELAM PAVAN PROBLEM RATION TELAM

छात्रवृत्ति : आईआईटी रुड़की डिपार्टमेंट ऑफ हाइड्रो एंड रिन्यूएबल एनर्जी

छात्रवृत्ति 3:आईआईटी रुड़की डिपार्टमेंट ऑफ हाइड्रो एंड रिन्यूएबल एनर्जी (एचआरईडी) पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप 2021
विवरण:
आईआईटी रुड़की डिपार्टमेंट ऑफ हाइड्रो एंड रिन्यूएबल एनर्जी (एचआरईडी) पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप 2021 पीएचडी डिग्री धारकों को दिया जाने वाला एक रिसर्च अवसर है। चयनित उम्मीदवारों को प्रोजेक्ट टाइटल – “एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट ऑफ वाटर बॉडीज थ्रू वेस्ट अलगाल बायोमास-बेस्ड एनर्जी प्रोडक्शन एंड ग्रीनहाउस गैस मिटिगेशन” पर काम करना है।
मानदंड:
इस पद के लिए वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास प्रोजेक्ट से संबंधित क्षेत्रों में रिसर्च बैकग्राउंड के साथ एनवायर्नमेंटल माइक्रोबायोलॉजी/एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग/ बायोगैस टेक्नोलॉजी/अल्गल बायोप्रोसेसिंग/एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट ऑफ वाटरबॉडीज या संबंधित क्षेत्रों में पीएचडी डिग्री है।
इनाम/लाभ:
60,000 रुपये तक प्रति माह

अंतिम तिथि:20-08-2021
आवेदन कैसे करें:इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन लिंक:www.b4s.in/cgs/RHR2

Posted on: Aug 15, 2021. Tags: PAVAN KARAM SCHOLARSHIP

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download