प्रधानमंत्री सड़क की मांग, लेकिन वन विभाग होने से कोई सुनवाई नहीं...कृपया मदद करे

ग्राम पंचायत-भारेंडा, जिला-नारायपुर (छत्तीसगढ़) से पंचू मरावी सड़क की समस्या के बारे में बता रहे है कि, भारेंडा पंचायत के तहत आने वाले गाँव टिमेरो, सकुर, मुर्देल यहाँ करिबन 200 परिवार से भी ज्यादा निवास करते है, यहाँ पर सड़क नहीं होने से अधिक कठिनाई होती है, पूरी पंचायत वन विभाग के क्षेत्र में आती है, कई बार वन विभाग को जिला पंचायत को आवेदन दिया परन्तु कोई नहीं सुनता, यहाँ से हाट-बाज़ार आने जाने वाले एवं स्कूली बच्चें ख़ासकर गर्भवती महिलाओँ को अस्पताल ले जाने में दिक्कतें आती है, क्योंकि एम्बुलेंस इन गाँवों तक नहीं पहुँच पाती है. इससे ग्रामीण बहुत त्रस्त है, सरपंच, मेम्बर अन्य ग्रामीण कई बार इस हेतू कार्यालयों के चक्कर लगा चूके है लेकिन हल नहीं हो रहा है| इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद के लिए अनुरोध कर रहे है, कृपया सड़क बनवाने में मदद करे.
कलेक्टर@9425205669. सम्पर्क-पंचू मरावी@9479775329.

Posted on: Nov 17, 2019. Tags: PANCHU MARAVI NARAYANPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

4 साल पहले 4 सप्ताह काम किया, मजदूरी भुगतान आज तक नहीं, कृपया मदद करे.

ग्राम-खोड़ीगाँव, ब्लॉक-नारायणपुर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से मनहेश एवं अन्य गाँव के साथी बता रहे है कि, सरपंच द्वारा पंचायत के विकास कार्यो के लिए मजदूरी का काम किया, जिसका की 4 साल से पेमेंट नहीं हुआ है| 4 सप्ताह 4 दिनों का 4 साल से मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है, जिसके कारण ग़रीब मजदूरों को परेशानी हो रही है, जो सरपंच था पहले उसको बोले लेकिन उस समय ध्यान ही नहीं दिया, सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया अधिकारियों से फ़ोन कर बात करे, ताकि मजदूरी का रुका हुआ पैसा मिल सके. CEOनारायणपुर@8319858600.

Posted on: Nov 16, 2019. Tags: NARAYANPUR CG PANCHU MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download