ग्रामीणों का शिकायत है कि सचिव भागवत प्रसाद ने अपने बेटे के खाते में 60 हजार रुपये भेजे हैं,

जिला-रीवा मध्यप्रदेस से जगदीश कुमार जी बता रहे है, मै आज सबको एक समाजिक कार्यकर्ता हैं आप आशीष कुमार पाटकर जी कहते हैं जिला रीवा ग्राम पंचायत छतैनि का मैंने दौरा किया और वहाँ के ग्रामीणों का शिकायत है कि यहाँ के सचिव भागवत प्रसाद ने अपने बेटे के खाते में एक ही दिन में 60 हजार रुपये मनरेगा काम के तहत ट्रांसफर किए गए हैं| जनपद सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज@9424713495 है कृपया इस घोटाले की जांच की आदेशअधिकारियों को दी जाय| संपर्क नंबर@9109784723.

Posted on: Jul 16, 2022. Tags: JAGDISH KUMAR MONEY MP NAREGA RIVA SCAM

नरेगा में काम किए थे पैसा अब तक नहीं मिला

ग्राम-जामगांव, ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से संतुरकुमार कवासी जी बता रहे है| इनके गाँव में नरेगा के द्वारा तालाब कोदाई का काम किया गया जिसमे इन्होंने काम किया था| इस तालाब कोदाई के कार्य का लोगों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है| इनका कहना है ये मजदूरी करके जीवन जीते है यदि पैसे लेट से मिलेगा तो गुजारा कैसे होगा|कृपया सीजी नेट के श्रोताओं से अपील है इनकी मेहनत का पैसा दिलाने में इनकी मदद करें|संपर्क नंबर पीड़ित @8770482233, सरपंच@7587725311, उपसरपंच@9424224268, कलेकटर@84 58956694, बस्तानार सीईओ@9406016762.

Posted on: Mar 13, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG NAREGA PAYMENT PROBLEM

नरेगा में काम किए 5 साल हुए अब तक पैसा नहीं मिला,

ग्राम पंचायत कटेनार मुंडरापारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोमारु मंडावी बात कर रहे हैं | इनके गाँव में सड़क के लिए इन्होंने मिट्टी व मुरुम भरने का का काम किये थे| इन्होंने 10 दिन मुरुम डालने का काम किया था, इसका पैसा लगभग 25 हजार रुपये होते हैं| इस बात को 5 साल हो गए हैं और अब तक नहीं मिला है| सरपंच से बात करने पर मिल जाएगा कहकर टाल रहे है| मिट्टी व मुरुम बिछाने का कार्य मामड़ पाल से मुसागूड़ा तक हुआ है, व इसका भुगतान आबी तक नहीं किया गया है|इसलिए सीजीनेट के श्रोताओं से बकाया राशि की भुगतान में मदद के लिए अपील कर रहे हैं| कृपया दिए नंबरों पर बात कर मदद करें| संपर्क नंबर सरपंच @9399311762, सचिव @9479278597, सीईओ दरभा @9406166884.

Posted on: Feb 09, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA NAREGA PAYMENT PROBLEM

Impact : मेरा मजदूरी भुगतान नहीं मिल रहा था सीजीनेट में रिकॉर्ड करने के बाद मिल गया है...

ग्राम-गेदौला, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर छत्तीसगढ़ से रामप्रसाद सिंह बता रहे है कि मनरेगा के तहत काम किये थे उसका मजदूरी भुगतान नहीं मिल रहा था तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक महिना पहले सन्देश रिकॉर्ड किये थे करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से उनको एक महीने के अन्दर उनको मजदूरी भुगतान मिल गया है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है | जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क नम्बर@9669117861.

Posted on: Jul 28, 2020. Tags: NAREGA IMPACT RAMPRASAD SINGH SONG SURAJPUR CG VICTIMS REGISTER

Impact : मेरा मजदूरी भुगतान नहीं मिल रहा था सीजीनेट में रिकॉर्ड करने बाद मजदूरी भुगतान हो गया है...

ग्राम-गवरखोज, पंचायत-कटरा, जिला-बिलासपुर छत्तीसगढ़ पतराज नुरेटी बता रहे है कि उनका मजदूरी भुगतान का पैसा नहीं मिल रहा था तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक साल पहले सन्देश रिकॉर्ड किये करने के तीन महीने के बाद मजदूरी भुगतान मिल गया है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क नम्बर@7879469310.

Posted on: Jul 21, 2020. Tags: BILASPUR CG NAREGA IMPACT PATRAJ NURETI SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download