बिजली नहीं होने के कारण लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से समारू कवासी बता रहे हैं उनके गांव के आदवाल पारा में बिजली की बहुत समस्या है| नहीं लगा है, बिजली नहीं होने के कारण वहाँ के लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता है|इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किये लेकिन अभी तक नहीं बना है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिये गये नंबर पर बात करके बिजली लगवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9407964538,
Posted on: Aug 03, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG KILEPAL LIGHT PROBLEM SAMARU KAWASI
गांव में बिजली नहीं होने के कारण लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम-कुटुमसर, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कमलूराम कश्यप जी बता रहे हैं कि उनके गांव में बिजली की बहुत समस्या है| बिजली विभाग मीटर नहीं लगा है| मीटर नहीं लगने के कारण बिजली काट दिया जाता है| बिजली नहीं होने के कारण लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं, लेकिन अभी तक मीटर नहीं लगा है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबरों पर बात कर के मीटर लगवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@7000790245, सरपंच@96914 10078, सचिव@9406286648.
Posted on: Jul 29, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA LIGHT POWER PROBLEM SUPPLY
हमारे गांव में बिजली नहीं होने के कारण लोगों को अंधरे में रहना पड़ रहा है,कृपया मदद करे-
ग्राम पंचायत चितापुर, ब्लाक दर्भा जिला बस्तर छत्तीसगढ़ से मुर्राराम बघेल बता रहे हैं उनके गांव में बिलजी लगी है, लेकिन सिंगल फेस है। सिंगल फेस होने के कारण किस से बोल रही है चल पाता है और लाइट भी बहुत कम चलती है। पानी के लिए ज्यादा परेशानी हो रही है। वे लोग चाहते हैं दो फेस लाइट आ जाने से हम को पर्याप्त पानी मिल जाता। इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिए गए नंबर पर बात करके 2 फेस लगवाने में मदद करें। ताकि गांवों के ग्रामीणों को पर्याप्त पानी मिल सके। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7897570073.
Posted on: Jul 28, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA LIGHT PROBLEM
गांव में बिजली नहीं लगी है, कृपया मदद करें-
ग्राम रामनकापेटा, पंचायत गुमड़पल्ली, मंडल अक्कारापेटा, जिला भद्राचलम तेलंगाना से राहुल जी बता रहे हैं उनके गांव में बिजली की बहुत समस्या है। बिजली नहीं होने के कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। इसके लिए गांव के लोग कई बार लिख के आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक गांव में बिजली नहीं लगी है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें। तहसीलदार@93929197207, MPDEO@9492245005, संपर्क नंबर@7589062503.
Posted on: Jul 26, 2022. Tags: AKKARAPETA BHADRADRI BULTOO KOTHAGUDEM LIGHT PROBLEM RADIO TG VALASA
बिजली नहीं होने के कारण लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता है, कृपया मदद करें-
माडकम कोसा, ग्राम मंडारगंपू, पंचायत पत्ताराडीगुडेम, मंडल अक्कारापेटा, जिला भद्राद्री कोठागुडेम तेलंगाना से बता रहे हैं उनके गांव में बिजली नहीं लगी है दूसरे बस्ती में नया घर बनाए हैं वहां पर पांच घर की बस्ती है जहां बिजली नहीं लगी है बिजली नहीं होने के कारण अंधेरे में रहना पड़ता है बहुत सारे दिक्कत होती है जैसे कि फोन चार्ज करने के लिए खाना बनाने के लिए और बच्चों को पढ़ाई करने में भी दिक्कत होती है इसके लिए उन्होंने सच्ची सरपंच के पास शिकायत किए थे लेकिन आज तक बिजली नहीं लगी है इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिए गए नंबर पर बात करके गांव में बिजली लगाने में मदद करें। MPDEO@9492245005, फॉरेस्ट विभाग@9440810085, संपर्क नंबर@8185834261.