impact : 15 दिन पहले हैण्डपंप खराब होने से गांव में पानी की समस्या थी, अब हल हो चुकी है-

ग्राम पंचायत-जमडी, ब्लाक-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से लालूप्रसाद यादव बता रहे हैं| उनके गांव में 6 महीने से हैण्डपंप खराब था| जिससे मोहल्ले के लोगों को पानी की समस्या हो रही थी | समस्या को हल कराने के लिये उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया| लेकिन कोई काम नहीं हो रहा था| तब उन्होंने अपनी समस्या को 15 दिन पहले सीजीनेट में रिकॉर्ड किया| जिसके 15 दिन बाद कर्मचारी आकार हैण्डपंप को बना दिये| जिससे पानी की समस्या हल हो गई है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं | लालूप्रसाद यादव@9691400960.

Posted on: Apr 05, 2019. Tags: CG IMPACT STORY LALU PRASAD YADAV ODGI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

impact : पारा में हैण्डपंप खराब था, पानी की समस्या हो रही थी, हैण्डपंप बन जाने से पानी की सुविधा हो गई-

ग्राम-जमडी, तहसील-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से लालू प्रसाद यादव बता रहे हैं कि उनके गांव के स्कूल पारा का हैण्डपंप ख़राब हो गया था| जिससे स्कूल के बच्चो और आस पास के लोगों को पानी की समस्या हो रही थी| उन्होंने हैण्डपंप सुधरवाने के लिये अधिकारियों के पास आवेदन किया, लेकिन कोई करवाही नहीं हो रही थी| फिर उन्होंने गांव में आये सीजीनेट के साथियों से अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड कराया| रिकॉर्ड कराने के एक महीने बाद हैण्डपंप सुधार दिया गया| जिससे पारा में पानी की सुविधा हो गई है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| जिन्होंने उनकी मदद की| लालू प्रसाद यादव@9691400960.

Posted on: Apr 05, 2019. Tags: CG IMPACT STORY LALU PRASAD YADAV SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download