Impact : हैण्डपंप सुधार होने से पानी की समस्या हल हो गयी है-

नवापारा, ग्राम पंचायत-आमाडाड, ब्लॉक-खड़गँवा, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से लालबहादुर सिंह बता रहे हैं, वार्ड 6 में पानी की बहुत समस्या थी| तीन हैण्डपंप हैं, तीनों खराब थे| लोग झिरिया का पानी पी रहे थे, जो एक किलोमीटर दूर है| शिकायत किया गया था, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी, तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था| जिसके बाद मई 2019 में काम हो गया है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं, जिन्होंने उनकी मदद की : संपर्क नंबर@8224888232.

Posted on: Sep 06, 2019. Tags: CG IMPACT STORY KORIYA LALBAHADUR SINGH SONG VICTIMS REGISTER

हमारे पारा का दोनों हैण्डपम्प डेढ़ महीने से ख़राब है, हमलोग नदी नाले का गंदा पानी पीते है...

नावापारा, ग्राम-आमाडांड, ब्लाक-खरगवा, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से सिंह, लालबहादुर सिंह बता रहे है कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 6 में 2 हैण्डपम्प है और दोनों ही हैण्डपम्प ख़राब है एक हैण्डपम्प डेढ़ माह से तो दूसरा हैण्डपम्प एक माह से खराब है| वे लोग नदी, नाले और ढोडी का पानी पीते है.उसके लिए उन्होंने सचिव,सरपंच, ग्राम पंचायत और पी.एच. ई. के पास शिकायत भी किये थे लेकिन कोई ध्यान नही दे रहे है| इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे है कि दिए गए नंबरों पर बात कर मदद करें: सरपंच@7697682443, सचिव@9926125395, PHE@9977210431.लालबहादुर@8224888232.

Posted on: Jul 04, 2018. Tags: HANDPUMP LALBAHADUR SINGH SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download