कभी माखन चुरा लिया...गीत
ग्राम-जलपुर, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से दीनानाथ पटेल एक गीत सुना रहे हैं-
कभी माखन चुरा लिया, कभी पर्वत उठा लिया-
ओ लल्ला रे ये क्या गज़ब किया-
मेरे कान्हा ये क्या गज़ब किया-
ये क्या गज़ब किया मेरे कान्हा मुझको डरा दिया-
कभी तुझको शक होता तु मेरा लाल नहीं है-
है कोई अवतारी तु ये मेरी बात सही है-
इंद्रा से रक्षा के खातिर, तुमने पर्वत उठा लिया-
कभी माखन चुरा लिया...
Posted on: Jun 25, 2022. Tags: CHHATTISGARH DEENANATH PATEL JALPUR RAIGARH SONG
राशन की व्यवस्था नहीं होने से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है...कृपया मदद करें-
गली नं. 2, चंद्र विहार, लक्ष्मी नगर, सकरपुर, मंडावली फजलपुर, दिल्ली से सोनू कुमार अपने परिवार के साथ लॉकडाउन में हैं, परिवार में 5 सदस्य हैं, उनका कहना कि काम बंद होने से दिक्कत हो रही है, राशन नहीं मिल पा रहा है, जिससे परिवार चलाना मुस्किल हो रहा है, हम परेशानियों से गुजर रहे हैं इसलिये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर राशन की व्यवस्था कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9650855961. (166955)