गाँव में सड़क नहीं बना है, आने जाने में दिक्कत होती है...कृपया मदद करें...

ग्राम-तेलियापानी, अजवाईनबाह, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल बता रहे हैं| उनके गाँव में रोड की समस्या है| गाँव में सीसी रोड नहीं बना है| जिसके कारण लोगो को आने जाने, वाहनों को लाने ले जाने में दिक्कत होती है| अजवाइनबाह से तेलियापानी तक रोड नहीं बना है| आवेदन करने पर सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर गाँव में सीसी रोड बनवाने में मदद करें : उप सरपंच@9644741264. संपर्क नंबर@7869514948.

Posted on: Jul 27, 2019. Tags: CG HEMSINGH MARKAM KABIRDHAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

Impact : संदेश रिकॉर्ड करने के बाद राशन कार्ड बन गया है...

ग्राम-अजवईनबाह, पंचायत-तेलियापानी, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से भईयालाल बता रहे हैं| उनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा था| जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था| जिसके बाद 20 जुलाई 2019 को उनकी समस्या हल हो गई| अब उनका राशन कार्ड बन चुका है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं| जिन्होंने उनकी मदद की| संपर्क नंबर@9575248234.

Posted on: Jul 23, 2019. Tags: CG HEMSINGH MARKAM IMPACT STORY KABIRDHAM SONG VICTIMS REGISTER

6 महीने से आवेदन कर रहे हैं, योजना का बचा पैसा नहीं मिला...मदद की अपील-

ग्राम-सिंगपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम बता रहे हैं| वर्ष 2017-18 में उनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास आबंटित हुआ था| जिसके लिये उन्हें 1 लाख 10 हजार रुपये मिले, बाकि के 10 हजार रुपये नहीं मिले| अगस्त महीने में उन्होंने काम शुरू किया था | बाकि के पैसे के लिये उन्होंने अधिकारी के पास आवेदन किया| लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं| 6 महीने से घुमा रहे हैं| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : आवास मित्र@7773090741. CEO@9425543070. संपर्क नंबर@9575248234.

Posted on: Jun 22, 2019. Tags: CG HEMSINGH MARKAM KABIRDHAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

विकलांग होने के कारण चलने में दिक्कत होती है, संपर्क कर वाहन दिलाने में मदद करें-

ग्राम-सिंगपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम बता रहे हैं| वे विकलांग है| जिसके कारण चलने में दिक्कत है, वे सामाजिक कार्यकर्ता है|काम करने के लिये जगह-जगह जाना पड़ता है| इसलिये वे वाहन के लिये सीजीनेट श्रोताओ से सलाह मांग रहे हैं| कि कैसे वाहन मिल सकता हैं | दिये गये नंबर पर संपर्क कर सलाह दे सकते हैं : हेमसिंह मरकाम@9575248234.

Posted on: Jun 21, 2019. Tags: CG HEMSINGH MARKAM KABIRDHAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

Impact : सीजीनेट साथियों के प्रयासों से हमारे गांव में पानी की सुविधा हो गई है-

ग्राम-बंसाटोला, पंचायत-कांदावानी, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम बता रहे हैं| गांव में पानी की समस्या थी| लोग 3 किलोमीटर दूर से पानी लाते थे| पानी की सुविधा नहीं हो पा रही थी| तब उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया| जिसके बाद सीजीनेट के श्रोताओं के प्रयासों से गांव में पानी की सुविधा हो गयी है| इसलिये वे सीजीनेट के सभी साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| जिनकी मदद से समस्या हल हो गई| हेमसिंह मरकाम@9575248234.

Posted on: Jun 19, 2019. Tags: CG HEMSINGH MARKAM IMPACT STORY KABIRDHAM SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download