34 परिवार है और एक हैंडपंप थी वह भी खराब है

चमरुपारा, बस्तानार पंचायत, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुबती गावड़े जी बता रहे हैं कि इनके गाँव के चमरुपारा मोहल्ले में हैंडपंप की सुविधा नहीं है|एक ही हैंडपंप था अभी यह खराब है |इस गाँव में 34 परिवार निवास करते है|इनका कहना है बरसात में नदी नाला से पानी मिल जाता है परंतु गर्मी में नदी-नाले सूखने से पानी मिलना मुश्किल हो जाता है|इस मोहल्ले में एक और हैंड पंप की जरूरत है ताकि इन्हे पीने का पानी मिल सके|कृपया इस गाँव में पानी क समस्या को दूर करने में इनकी मदद करें|अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर सरपंच @6268551127, जिला कलेकटर@8458956694, बस्तानार सीईओ@9406016762 .

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG HANDPUMP PROBLEM SUBATI GAVDE

गाँव के लोग पीने के पानी के लिए तालाब में जाते है कृपया नए बोरिंग को लेकर का रहे हैं अपील-

ग्राम-अलवा कोटवारपारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतु मंडावी जी सीजी नेट के श्रोताओं को गाँव की समस्या के बारे में बता रहे हैं इनके गाँव में एक ही बोरिग है| इसी एक बोरिंग से गाँव के सभी लोग पानी पीते हैं, किन्तु कुछ सालों से यह बोरिंग खराब हो गई है| गाँव के लोग पीने के पानी के लिए तालाब में जाते है| इनका कहना है की बोरिंग खराब होने से लोगों को तालाब का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं|जिससे लोगों को बहुत सी बीमारियों काभी डर रहता है| कृपया इस समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए इन नंबर पर संपर्क कर मदद का प्रयास करें|संपर्क नंबर @9131366124, सरपंच@9407669833, सचिव@9406109008

Posted on: Jun 01, 2022. Tags: ALWA BASTAR CG DARBHA HANDPUMP PROBLEM SANTU MANDAVI

Impact :सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् पानी की सुविधा हो गयी है-

ग्राम पंचायत -बागमोहलाई कनेरा ,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से बिरु राम बता रहें हैं हेंडपंप की खराबी थी| जिसकी वजह से लोगों को नदी का पानी पीना पड़ता था| तिलकराम जी ने सीजी नेट में अपना शिकायत रिकार्ड किया जिसके कारण उनके गावं में तुरंत ही हेंडपंप की समस्या दूर हुई| अब गावं में हैंडपंप से पानी पी रहे हैं| जिससें सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से समस्या से संबधित अधिकारीयों बात पर हैंडपंप बनवाने में मदद किये इसलिए सभी पद अधिकारी एंव सीजीनेट सुननें वाले साथियों को धन्यवाद दे रहें हैं|

Posted on: Jan 15, 2022. Tags: BASTAR BIRURAM BHAGMOHLAI CG HANDPUMP IMPACT PROBLEM SLOVED

गाँव में एक ही हैण्डपंप होने से पीने के पानी लाने में होती है तकलीफ...कृपया मदद करें

पोरोदा खाल्हे पारा, ग्राम-पोरमेल, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव, (छत्तीसगढ़) से लछमनदई, बुदरी, भागमती, गागरी, बता रहे हैं कि उनके पारा में पानी की बहुत समस्या हो रही है गाँव में एक ही हैण्डपंप होने के बजह से बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है| उनको अधिकतर गर्मी के दिनों में बहुत ही समस्या होती है | इसकी जानकारी वे कई बार सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं पर आज तक कोई ध्यान नही दे रहे हैं| ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद कि माँग कर रहे हैं कि दिए गये नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें|सचिव@9406327695, CEO@7247497636, संपर्क नम्बर@7879581736.

Posted on: Jan 09, 2022. Tags: BASTAR BHAGMATI CG GAGRI HANDPUMP PROBLEM KONDAGANV PROBLEM WATER

सीजी नेट में शिकायत के बाद अब इनके गाँव मे हैंडपंप की समस्या दूर हो गई है

ग्राम-अदोहा, पोस्ट-उसरी, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से सीताराम कुर्री जी सीजी नेट के श्रोताओं को बता रहे है इनके गाँव वार्ड क्रमांक 10 में हैडपम्प की समस्या थी जिसके लिए इनके द्वारा शिकायत दर्ज किया गया था|सीजी नेट में शिकायत के बाद अब इनके गाँव मे हैंडपंप को सुधारा गया है और यह समस्या दूर हो गई है|इस हैंडपंप के माध्यम से सौ परिवार के लोग पानी का उपयोह करते हैं|इन्होंने इस समस्या के समाधान होने पर सीजी नेट के सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है|संपर्क नंबर@8357998546.

Posted on: Jan 09, 2022. Tags: ADOHA HANDPUMP MP PROBLEM RIVA SITARAM KURRI SLOVED USRI

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download