Impact - सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड होने के बाद हैण्डपंप खोद दिया गया है...

ग्राम-सावंगेल पटेलपारा, ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से ममता मंडावी बता रही है कि उनके पारे में हैण्डपंप नहीं था उसके कारण उनको पानी की बहुत समस्या हो रही थी | उसके लिये उन्होंने सीजीनेट में एक संदेश रिकॉर्ड किये करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से हैण्डपंप खनन कर दिया गया है | सब लोग खुश है | इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है | जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क@9406105640.

Posted on: Oct 02, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG HANDPUMP IMPACT MAMTA MANDAVI SAVANGEL

Impact : गाँव हैंडपंप खाराब था पानी की समस्या थी, अब बन गया है पीने का पानी मिल रहा है...

ग्राम पंचायत-गर्दा, पटेल पारा, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) राजूराम मंडावी बता रहें हैं कि उनके गांव में हैण्डपम्प 1 महीने से खराब था, उन्होंने सचिव सरपंच को कई बार आवेदन किया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही थी, फिर उन्होंने सीजीनेट स्वर में संदेश रिकॉर्ड किये संदेश रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से हैण्डपम्प ठीक हो गया| संपर्क@6360306850. GT

Posted on: Jun 13, 2021. Tags: CG HANDPUMP IMPACT LOHANDIGUDA RAJURAM WATER

Impact: सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद अब काम हो गया है...

ग्राम पंचायत-ताराडाड, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से धनीराम सिंह बता हें हैं कि उनके गांव में हैण्डपम्प कई दिनों से खराब था, कई बार उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें थे लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहें थें| तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में संदेश रिकॉर्ड किये संदेश रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से हैण्डपंप बन गया है | इसलिये साथी सीजीनेट के सभी साथियों और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद कियें|

Posted on: Apr 26, 2021. Tags: ANUPPUR DHANIRAM HANDPUMP IMPACT MP WATER

Impact : वार्ड 11 का हैण्डपम्प ख़राब था सीजीनेट में रिकॉर्ड करने के बाद हैण्डपम्प सुधार दिया गया...

ग्राम+पंचायत-केदवा, जनपद पंचायत-उदयपुर, जिला-सरगुजा छत्तीसगढ़ से कलिंदर सिंह पैकरा बता रहे है कि उनके गाँव केदवा में वार्ड 11 का हैण्डपम्प 15-20 दिनों से ख़राब था | उसकी शिकायत उन्होंने सीजीनेट स्वर में 25-07-2020 को एक सन्देश रिकॉर्ड किये करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से 30-07-2020 को हैण्डपम्प बन गया है और पानी भी निकल रहा है और वे लोग खुश है | इसलिए सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है | संपर्क नम्बर@9691364810.

Posted on: Aug 01, 2020. Tags: HANDPUMP IMPACT KALINDAR SINGH PAIKARA SARGUJA CG SONG VICTIMS REGISTER

Impact : हैण्डपम्प की समस्या थी रिकॉर्ड करने के बाद समस्या का निराकरण हो गया है..

ग्राम+पोस्ट-ककडेरी, थाना+तहसील-बिहारी, जिला-शहडोल मध्यप्रदेश से भदरी प्रसाद सिंह बता रहे है कि जिसके घर के सामने शासकीय हैण्डपम्प लगा था उसने उसका कज्बा कर लिया था जिसकी शिकायत उन्होंने सीजीनेट में किये थे करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से हैण्डपम्प की समस्या का निराकरण हो गया है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क नम्बर@6267039872.

Posted on: Jul 28, 2020. Tags: BHADARI PRASAD SINGH HANDPUMP IMPACT SHAHDOL MP SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download