पीड़ितों का रजिस्टर: अनुकंपा में पिउन की नौकरी मिली, योग्यता के अनुसार पद मिलना चाहिए...
कल्याणी मानिकपुरी, नगर पंचायत दाँतेवाड़ा, जिला-दाँतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ से बता रही हैं कि उनके पति रमेश मानिकपुरी, जो की ठेकेदार थे, को माओवादियों ने मार दिया था। उनके पति की मौत के पहले वे लोग ग्राम पंचायत केरलापाल, जिला सुकमा में रहते थे। उनके पति के मरने के बाद उन्हें सरकार से रु. 1 लाख मुआवजा मिला था और अनुकंपा नियुक्ति में पिउन की नौकरी। लेकिन वे कहती हैं कि दूसरे लोगों को मिली मुआवजे की राशि रु. 4-5 लाख है। उनकी सरकार से मांग है कि उनके योग्यता के अनुसार उन्हें नौकरी मिले। इंदिरा आवास योजना के तहत जो 2 कमरे का मकान उन्हें मिलने वाला है, उसे वे ना बेच सकेंगे, ना छोड़ कर जा सकेंगे। इसीलिए वे चाहती हैं कि उस मकान के बदले उन्हें पैसे मिलें, जिसमें वे कुछ और पैसे जोड़ कर अच्छा घर बना पाएंगे। उनकी एक और मांग यह है कि उनके बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए फीस माफ कर दी जाए, ताकि उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके।
Posted on: Mar 30, 2022. Tags: DANTEWADA JOB KALYANI MANIKPURI KERLAPAL MAOIST VICTIM SUKMA VICTIM REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: लुट-पाट का आरोप लगा कर पुलिस ने जेल ले गयें...
जिला-दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़)आयतु मांडवी, पिता-बिशु मांडवी बता रहे हैं उनको गर्मी के समय तेंदुपत्ता तोड़ने गये थे| 4 साल पहली की घटना है| लुट-पाट का आरोप लगा कर उन्हें पुलिस वाले ने पकड़ कर उन्हें जेल लेके गयें| कुछ दिन दंतेवाड़ा जेल में रखे फिर वहां से जगदलपुर जेल में हैं| उनके घर में बड़े भाई रहते हैं उनके माता-पिता के साथ उनके जेल जाने से घर में बहुत परेशानी हो रही है| जेल से निकालने के लिए बहुत कोशिस किये लेकिन पैसा नहीं होने के कारण नहीं निकाल पा रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9340341447.
Posted on: Mar 11, 2022. Tags: CG DANTEWADA DISPLACED POLICE VICTIM VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: झूट बोलकर पुलिस ने दंतेवाड़ा जेल लेके गयें...
जिला-दंतेवाड़ा, (छत्तीसगढ़) से महेश की पत्नी बता रही हैं 2021 जुलाई में पुलिस ने झूट बोलकर उन्हें दंतेवाड़ा जेल में लेके चले गये| उनके 4 छोटे-छोटे बचें हैं उनको अकेली देख भाल करती है| और साथ में मितानिन का काम करती है| और उनके घर में कोई खेती बाड़ी करने के लिए कोई नहीं है| बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8103905022.
Posted on: Mar 11, 2022. Tags: CG DANTEWADA DISPLACED POLICE VICTIM VICTIMS REGISTER
तुम्ही हो बंधु ,सखा तुम्ही हो... प्रार्थना गीत-
ग्राम-सुरनार, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से गोपीनाथ मंडावी एक प्रार्थना गीत सुना रहे हैं:
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो
तुम्ही हो बंधु ,सखा तुम्ही हो
तुम्ही हो साथी ,तुम्ही सहारे
कोई न अपना शिवा तुम्हारे
तुम्ही हो नइया ,तुम्ही खीवईया
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो..
Posted on: Feb 26, 2022. Tags: CG DANTEWADA GOPINATH MANDAVI SONG
पीड़ितों का रजिस्टर: प्रचार के दौरान बम से मृत्यु हो गई...
ग्राम पंचायत-चितालंका, जिला-दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से तेजस्वी भीमा मंडावी, बता रहे हैं उनके पति श्री भीमा मंडावी जी दंतेवाड़ा के विधायक थे और घटना वाले दिन चुनाव प्रचार के लिए गाँव से बाहर गए हुए थे| रास्ते में नक्सलियों द्वारा बिछाया गया बम के शिकार हो गए और उनकी मृत्यु हो गई, इनके पति के साथ चार सुरक्षा कर्मी भी शाहिद हो गए थे| सरकार की और से इन्हे सहायता राशि के रूप में 5 लाख रुपये मिले थे| इनका आगे कहना है कि सरकार की और बच्चों को नौकरी दी जाए| कृपया इनकी मदद करें|