मेरे बेटे की करंट लगने से 5 साल पहले मृत्यु हो गई थी, आज तक मुआवजा नहीं मिला...

ग्राम पंचायत- बन टिकरा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ से मुन्ना बता रहे हैं की उनके बेटे की बिजली करेंट से 10/5/2016 को मृत्यु हुई थी। उनका केस चल रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वकील का कहना था रु.9 लाख मुआवजा मिलेगा लेकिन वर्तमान में गुमराह कर रहे हैं। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें। वकील@7000859055, संपर्क नंबर@8120682846.

Posted on: Jun 05, 2022. Tags: BEMETARA CASE CG COMPENSATION CURRENT DEATH ELECTRICITY MUNNA PROBLEM

हमारी जमीन मे टावर लगा है लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला, कृप्या मदद करें...

ग्राम नंगापारा, पंचायत-बुरुगुमपाल, ब्लाक-तोकापाल, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पाकलू पोडियम बता रहे हैं कि उनके जमीन में बिजली का टावर लगा है, जो कि जगदलपुर से बारसूर तक गया है, लेकिन किसी को आजतक मुआवजा नहीं मिला है। उनके साथ उनके कई ग्रामवासियों के जमीन पर भी टावर लगा है। टावर लगते समय कहा गया कहा गया था कि जिसके जमीन में टावर लगेगा उसको मुआवजा मिलेगा, ऐसा आश्वासन दिए थे। उन्हें एक रसीद भी दी गई थी| अब वे चाहते हैं कि हमको मुआवजा मिलना चाहिए। कृप्या मदद करें: पाकलू@7898187901, सरपंच@7067117478, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: May 18, 2022. Tags: BASTAR CG COMPENSATION ELECTRICITY PROBLEM TOKAPAL

बिजली विभाग की कर्मचारियों द्वारा हुई लापरवाही से लाइनमेन की जान गई

खेरवाड़, ब्लाक-अलीभागपुर, जिला-अलीभागपुर मध्यप्रदेश से प्रदीप बता रहे हैं दिनांक 9/8/2014 को कालू सिंह/पिता-सोमा विद्युत मण्डल में लाइनमेन के पद पर कार्य कर रहे थे| लाइट ठीक करते वक्त विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा हुई लापरवाही से बिजली चालू कर देने से लाइनमेन की मौत हो गई| मृतक के परिवार को अब तक कोई भी सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं की संबंधित नंबरों पर बात कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द लाभ दिलाने की मदद करें| संपर्क नंबर एम.सी.ईटी.अधिकारी @8989983925, जिला कलेक्टर@9425188061.

Posted on: Feb 02, 2022. Tags: ALIBHAGPUR AMOUNT COMPENSATION MP PROBLEM

जमींदार की जमीन में सरकारी टावर लगा मुआवजा देने में कृप्या मदद करें

(ग्राम रंगापारा) ग्राम पंचायत ~बुरुगपाल.विकास खण्ड तोकापाल .जिला बस्तर छत्तीसगढ़ से पाकलू पोड़ीयामी ने बता रहे है मेरे जमीन में टावर का खम्बा लगा है इसका मुआवाजा मिलेगा बोले थे अभी तक नहीं मिला है ऐ टावर जगदलपुर से बारसूर तक गया है 120 वाट का है जब टावर का काम चालू हुआ तब जिसका भी जमीन जायेगा ओ सब को मुआवजा मिलेगा कर के कागजात भी दिए थे लेकिन आज तक नहीं मिला.मुआवजा की मांग कर रहे है गाँव वासीयों ने और इनका जो मुआवजा नहीं मिला है ओ मिलना चाहिए कृप्या मदद करें! अधिक जानकारी@7898187901.सरपंच@7067117478.कलेक्टर@8458956694

Posted on: Jun 21, 2021. Tags: CG COMPENSATION GETTING NOT OF PROBLEM THE TOKAPAL

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download