सीसी रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-केसापुर, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से विजय कुमार मंडावी बता रहे हैं उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है| बरसात के लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, बहुत कीचड़ हो जाता है| बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित नंबरों में बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें:
संपर्क नंबर@8103312394, सरपंच@9479052167, सचिव@7828499714.
Posted on: Jun 28, 2022. Tags: BASTAR CC CG DARBHA PROBLEM ROAD
हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है...कृपया मदद करें
ग्राम-कुंमली,ब्लाक-लोहांडीगुडा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) प्रभुनाग ठाकुर बता रहे हैं,की लोहांडीगुडा से एक किलोमीटर दुर उनके गाँव तक रोड नहीं बना हैं| 12 साल पहले आधा रोड बनाकर अधुरा छोड़ दिए हैं| गाँव से बीमारी होने से हॉस्पिटल जाने के लिए परेशानी होती हैं| गाँव तक एम्बुलेंस नहीं आ पाती और बरसात के दिनों में कीचड़ होता हैं, तो लोगो को आने जाने में परेशान होते हैं अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं| संपर्क नंबर@9479157295, सीईओ@8889251366, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Jun 17, 2022. Tags: BASTAR CC CG LOHANDIGUDA PROBLEM ROAD
हमारे पारा में सीसी रोड की समस्या हैं|बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कृप्या मदद करे!
ग्राम पंचायत-बड़ेकर्मा नयापारा, ब्लाक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीगढ़)से सिंगडू कोरामी बता रहे हैं|की उनके नयापारा में सीसी रोड नहीं बना हैं|बारिश के मोसम में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होना पड़ता है ओर किसी को बीमार होने से हॉस्पिटल ले जाने में दिक्कत होता हैं|क्योंकि बारिश के मोसम में रोड कीचड़ होने के करण एम्बुलेंस नहीं आती|इस समस्या के लिए वहां के ग्रामीण सरपंच व सचिव से आवेदन किये हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं|दिया गया नुम्बरो पर बात कर उनकी समस्या का समाधान करने में मदद करे! सरपंच@8103074418. सचिव@9406065401.
Posted on: Jun 03, 2022. Tags: BASTAR CC CG DARBHA PROBLEM ROD SINGDU KORAMI
गांव में सीसी रोड नहीं होने के कारण लोगों को बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम डुडमारास, पंचायत-कुटुमसर, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से तेलगुराम बघेल बता रहे हैं उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है मेन रोड तक 100 मीटर तक का बना है। बाकी जगह का नहीं बना है। गांव के ग्रामीणों को बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए गांव के लोग शिकायत किए हैं परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें । CEO@9406016762,
जिला पंचायत सीईओ@9004037600, संपर्क नंबर@7647939642.
Posted on: Jun 01, 2022. Tags: BASTAR CC ROAD CG DARBHA PROBLEM
हमारें गांव में सीसी रोड नही बना है, लोगों को आने जानें में बहुत दिक्कत होती है...कृपया मदद कि अपील-
ग्राम पंचायत-बड़ेकर्मा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से चिंगूराम बता रहे हैं उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है| लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किये लेकिन अभी तक नहीं बना है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिये गये नंबर पर बात करके वार्ड क्रमांक 3 में सीसी रोड बनाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7587130513, CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694.