स्वास्थ्य स्वर : पेट में गैस हो जाने पर उसके रोकथाम हेतु घरेलू उपचार...

ग्राम-घोंघा, थाना-बोड्ला, जिला-कबीरधाम( छत्तीसगढ़) से वैद्द्य भगत राम लांझी पेट में गैस हो जाने पर उसके रोकथाम हेतु घरेलू उपचार बता रहे हैं: 100ग्राम अलसी और 50 ग्राम अजवाइन को अलग-अलग बर्तन में रखकर अच्छी तरह से भुन दें और दोनों को मिलाकर खल बट्टा से पीसकर चूर्ण बनाकर गुड मिला लेवें | फिर इसके छोटे-छोटे गोली बनाकर दिन दो बार मरीज को खाने से कम से कम 15 दिनों के अन्दर लाभ प्राप्त होगा| यह प्रयोग सभी अपने घरों में आसानी से कर सकते हैं | अधिक जानकारी के लिए वैद्द्य भगत राम लांझी@7389964276.

Posted on: May 22, 2019. Tags: BHAGATRAM LANJHI BODLA CG HEALTH KABIRDHAM SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थय स्वर: दाद,खाज,खुजली के घरेलू उपचार...

ग्राम-घोंघा, थाना-बोड्ला, जिला-कबीरधाम, (छतीसगढ़) से भगत राम लांझी दाद-खुजली के घरेलू उपचार बता रहे हैं: 5-6 इमली के बीज निकालकर उसके चूर्ण बना लें, उसके बाद नीबू के रस में मिलाकर पेस्ट बनाकर, खुजली वाले स्थान को हल्के हाथ से खुजलाकर लगातार दिन में 4-5 बार लगाने से आराम मिलता है, यह प्रयोग सभी अपने घर में कर सकते हैं, बिना कोई धन खर्च किये |भगत राम लांझी@7389964276.

Posted on: May 18, 2019. Tags: BHAGATRAM LANJHI BODLA CG HEALTH KABIRDHAM SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : बवासीर का घरेलू नुस्खा -

भोरमदेव वनांचल, ग्राम-रौचंद, विकासखण्ड-बोडला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से वैद्य अमित साहू आज हमें बवासीर रोग से बचने का एक घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, वे कह रहे हैं कि यदि किसी को बबासीर हो और उसमे रक्त बहता हो, तो एक पाव चने को हल्का भूनकर चूर्ण बना ले, उसके बाद उसमे काला नमक मिला लें और करंज के 3 ग्राम पत्ते को घी में भून लें, जब पत्ते अच्छे से सूख जाए तो उसमे तीन चम्मच चने का चूर्ण मिलाकर सुबह खाली पेट सेवन करे, इससे पेट साफ़ हो सकता है और बबासीर की समस्या में आराम मिल सकता है, अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं : अमित साहू@8964931287.

Posted on: Sep 30, 2018. Tags: AMIT SAHU BODLA CG HEALTH KABIRDHAM PILES SONG SWASTHYA SWARA VICTIMS REGISTER

अपनों से अलग होने से हमारी कीमत कम रह जाती है, कृपया अपने परिवार, मित्रों से हमेशा जुड़े रहें...

हरिशंकर रजक एक कहानी सुना रहे है: जब अंगूर खरीदने बाजार गया, उसका क्या भाव है पूछा तो बोला 80 रूपये किलो। पास ही कुछ अलग-अलग टूटे हुए अंगूर दाने पड़े हुए थे पूछा क्या भाव है बोला 30 रूपये किलो। मैंने पूछा इतना कम दाम क्यों ओ बोला साहब है तो अभी बहुत बढिया लेकिन अपने गुच्छे से टूटे गये है इसलिए। मैं समझ गया कि अपनों से अगल होने पर हमारी कीमत आधे से भी कम रह जाती है कृपया आपने परिवार मित्रो से हम हमेशा जुड़े रहे:
दूसरा एक चुटकुला : एक पढ़ा लिखा आदमी एक अनपढ़ ग्वार दोनों दोस्त है अनपढ़ बोलता है पढ़ा लिखा से घड़ी और बीबी में क्या अंतर है पढ़ा लिखा आदमी बोलता है घडी बिगड़ जाती है तो बंद हो जाती जब बीबी बिगड़ जाती है तो शुरु हो जाती है...

Posted on: Sep 20, 2018. Tags: BODLA CG HARISHANKAR RAJAK JOKE KABIRDHAM SONG STORY VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने का घरेलू उपाय -

ग्राम-घोंघा, थाना-बोडला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से भगतराम लांझी ब्लड प्रेशर कम या ज्यादा होने पर एक घरेलू उपचार बता रहे हैं: जो व्यक्ति इस समस्या से पीड़ित हो वे शक्कर आधा चम्मच, जीरा आधे चम्मच से कम और नमक भी आधे चम्मच से कम, लेकर इन सबको मिलाकर शर्बत बनाकर सेवन कर सकते हैं, इससे लाभ मिल सकता है कई बार ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो जाने पर कोई और सुविधा पास नही होती ऐसी स्थिति में इसका उपयोग कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: भगतराम लांझी@7389964276.

Posted on: Sep 19, 2018. Tags: BHAGATRAM LANJHI BLOOD BODLA CG KABIRDHAM PRESSURE SONG SWASTHYA SWARA VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download