हमारे गाँव में हैंडपंप नहीं लगा हैं लोगों को पानी की दिक्कत होती हैं...
ग्राम पंचायत-बड़े किलेपाल,ब्लाक-बास्तानार ,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मोसो करमा बता रहे हैं की उनके गाँव में हैंडपंप नहीं लगा है|वहां के ग्रामीण अपने खेत का पानी पीते हैं और वहां के पालतू जानवर भी उसी पानी को पीते है|बरसात के मोसम में पानी पूरा गन्दा हो जाता हैं लोगों को बीमारी होती रहती हैं|इसके लिए सरपंच और सचिव को बताये है|लेकिन कोई कारवाही नहीं हुआ इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिया गया नम्बरों पर बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करे : सरपंच@9407072439. संपर्क नंबर@9479065217.
Posted on: Aug 04, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG WATER MOSO KARMA PROBLEM
रोजगार गारंटी योजना में 40 काम किये थे,जिसका मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है,
ग्राम पंचायत-बुरगुम, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुन्दरलाल बता रहें है कि रोजगार गारंटी योजना में 40 काम किये थे,जिसका मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को कई बार शिकायत कियें लेकिन अभी तक कोई ध्यान नही दे रहें हैं, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर मजदूरी भुगतान दिलाने में मदद करें: सरपंच@7647917574, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Aug 04, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG PAYMANT SUNDARLAL
हमारें गांव में पानी की बहुत समस्या है, नदी का पानी पीकर लोग बीमार पड़ जातें है, कृपया मदद की अपील-
राउतपारा, ग्राम पंचायत-लालागुड़ा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुखदेव बता रहें है कि उनके गांव के वार्ड नंबर 06 में पानी की बहुत समस्या है 10 घर का बस्ती है, वहां के लोगों को नाला का पानी लाना पड़ता है, नाला का पानी पीकर लोग बीमार पड़ जाते है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास और जनपद में लिखित रूप में आवेदन दिए थे। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहें है, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद कि अपील कर रहें है कि दिए गयें नंबर अधिकारियों से बात कर के हैंडपंप लगवाने में मदद करें: संपर्क@6260639758, सरपंच@9770486826, सचिव@9406069269, CEO@94060166762, PHE@9406078557,6261717578.
Posted on: Aug 04, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM SUKHDEV WATTER
सीसी रोड नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है-
सरगीगुडा पोडियामी पारा, ग्राम पंचायत-लालागुडा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से तुलसीराम बता रहे हैं उनके पारा में सीसी रोड नहीं बना है| पुजारी पारा से सरगीगुडा तक नहीं बना हैं लगभग 2 किलोमीटर तक खराब है| गांव में 50 घर की बस्ती है| बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है| गाडी नहीं चल पाती है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपचं को बोले हैं लेकिन अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@8305195658.
Posted on: Aug 04, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CC ROAD CG PROBLEM
हमारे गांव में पुल कि बहुत समस्या है, बरसात में परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बास्तानार, आयतू पारा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजू राम बता रहे हैं उनके गांव में पुलिया कि बहुत समस्या है| लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है| बच्चें लोग समय पर स्कूल नही जा पाते है, इसके लिए उन्होंने कई बार बोले लेकिन अभी तक नही बना है| वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8004410690, CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694.