3 माह पहले किराना दूकान में आग लगने से जल गया है, शिकायत करने पर सुनवाई नहीं होती है...

ब्लॉक-बजाग, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से गंगाराम अहिरवार बता रहे हैं कि ग्राम हर्रा में इनका एक छोटा स किराना दुकान था जिसमे 24 अप्रैल को आग लग गया जिसके कारण लगभग 3-4 लाख का सामान पूरी तरह से जल गया अब वहाँ कुच्छ नहीं बचा इसकी कम्पलेंन डिंडोरी थाना में दर्ज करवाए और गाँव के सरपंच-सचिव व् पटवारी को भी सूचना दिए जो मौके पर आकर पंचनामा बनाये लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ न ही कोई मदद मिली इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके मदद किया जाये ताकि छान-बीन करके कार्यवाही किया जाये ताकि इन्हें कुच्छ मदद मिल सके: सम्पर्क नंबर @9752546534 कुमार सत्यम SDM @8447849004 (171176) CS

Posted on: Jul 11, 2020. Tags: BAJAG DINDORI MP GANGARAM AHIRWAR PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

लोग 2-3किमी दूर नदी (घाट) से पानी लाते हैं, गाँव के हैंडपंप सूख गये हैं समस्या होती है...कृपया मदद करें

ग्राम-लालपुर, ब्लॉक-बजाग, जिला-डिंडोरी, (मध्य प्रदेश) से शताली के साथ सुमन परस्ते और रुक्मिणी तेंदू बता रहे हैं | कि लालपुर में पीने के पानी की बहुत समस्या है, लोग 2-3किमी दूर नदी (घाट) से पानी लाते हैं, गाँव में जो हैंडपंप हैं, उसमें भी पानी सूख गया है| और कुछ दूर खेतों में कुँए हैं, लेकिन उसमें भी साफ़ पानी उपलब्ध नहीं है| बिजली की भी बहुत समस्या है| लोग बिजली-पानी की मांग के लिए भोपाल तक गये | लेकिन 5 साल से अधिक हो रहे हैं, समस्या जस की तस बनी हुई है| तो साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं, कि दिए गये नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें: सरपंच@08084950449.

Posted on: Jan 25, 2019. Tags: BAJAG DINDORI MP SHATALI SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download