सीजीनेट स्वरा जागरूकता का एक अच्छा पहल...

राजेश कुमार गुप्ता, दिल्ली से बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ की जया मुंडे एक दृष्टि बाधित लड़की है और सीजीनेट के श्रोताओं के लिए एक गीत सुनाया था| यह गीत उन्हे बहुत अच्छी लगी और जया मुंडे को धन्यवाद दिया है| साथ ही सीजीनेट के कार्यकर्ताओं राजू राणा जी, भान मैडम जी, के कार्यों को सराहा है| वे लोग बस्तर के नक्सली क्षेत्र में भी गाँव-गाँव जाकर लोगों की समस्याओं को सबके सामने ला रहे हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9350166110.

Posted on: Mar 16, 2022. Tags: AWARENESS DELHI

होली का त्यौहार मनाये और सुरक्षा का ख्याल रखें...

प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ से वैद्य एच डी गाँधी होली की शुभकामनायें देते हुये संदेश दे रहे हैं कि होली का त्यौहार मनाये लेकिन सुरक्षा का ख्याल रखें क्यो कि कोरोना अभी ख़त्म नहीं हुआ है| इस होली में आप अपने अंदर की बुराइयों को ख़त्म कर अच्छे से त्यौहार मनाये| नशा न करें बुरइयो से दूर रहें|

Posted on: Mar 30, 2021. Tags: AWARENESS CG HD GANDHI HOLI RAIPUR

जल है तो कल है, पानी का महत्व समझे और दूसरो को भी बतायें...

सीजीनेट श्रोता नरेंद्र राय बता रहे हैं, गर्मी के दिन शुरू हो चुके हैं, गर्मी के दिनों में पानी की बड़ी समस्या होती हैं| दूर दूर जाना पड़ता है| तब पानी मिलता है| वे सीजीनेट के सभी सुनने साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि पानी का उतना ही उपयोग करें, जितना आवश्यक है व्यर्थ न बहायें| पानी का महत्व समझे और दूसरो को भी बतायें, क्यों कि जल है तो कल है| (AR)

Posted on: Mar 11, 2021. Tags: AWARENESS NARENDRA RAI WATER

टीवी में कोरोना से कैसे बचना है बताते हैं पर हमारे यहां अधिक गरीबों के पास टीवी और बिजली नहीं है...

भामरागढ़, जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से प्रयास महिला समूह की भारती इस्टाम जी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानियां बता रही हैं, वे कह रही हैं कि इसके लिये मास्क का उपयोग करें, हाथ साफ रखे, भीड़ में न जायें, साबुन, सेनेटैजर का उपयोग करें आदि | वे कह रही हैं इसके लिये टीवी में बताया जा रहा है लेकिन उनके गाँव में लाईट नहीं होने से लोगों को जानकारी नहीं मिल रही है, जैसे जब खांसना छीकाना होता है तो उस समय रुमाल या मास्क लगायें, दूरी बनाकर बात करें, इसलिए उनका महिला समूह लोगों से मिलकर उनको जानकारी दे रहा है और 10 रू में मास्क बनाकर बेच भी रहा है | (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: BHARTI CORONA AWARENESS GADCHIROLI ISTAM MH SONG VICTIMS REGISTER

ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित बातें...

मालीघाट, मुजफ्फरपुर, बिहार से सुनील कुमार ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित बाते बता रहे हैं, रसोई को अग्नि रोधक बनाने के लिये रसोई के चारो तरफ गीली मिट्टी का लेप लगा दें, भोजन आदि 8 बजे से पहले और शाम को 6 बाद पकायें, लालटेन दिया का प्रयोग सावधानी से करें, रसोई में कोई ज्वलनशील पदार्थ न रखें, बालो को खुला न रखें, बच्चो को रसोई घर से दूर रखें, खुली और तेज हवा में खाना न पकायें, घर में हमेश अग्नि बुझाने वाले पदर्थ जैसे पानी, सूखी मिट्टी, धूल रखें, हरे पौधे जैसे केला में ताप को कम करने की क्षमता होती है, इसे घर के चारो तरफ लगायें, सभी लोगो को प्राथमिक उपचार की जानकारी होनी चाहिये| सभी अपने पास आपातकालीन सेवा नंबर 101 जरुर रखें| (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: AWARENESS MUZAFFARPUR BIHAR SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download