दियारी त्यौहार के बारे में जानकारी दे रहे है-

ग्राम-भंडारास, पंचायत-चितापुर 1, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सन्तुराम नाग जी बता रहे हैं आज इनके गाँव में दियारी का त्यौहार चल रहा है| गाँव में बारिस के बाद लोग खेती किसानी में व्यस्त हो जाते हैं और खेती किसानी करने के बाद पूरी फसल पकता है| फसल पकने के बाद उसको घर में लाकर मिडाई करते हैं और उस नए फसल साफ कर घर केडहन कोटी में रखना होता है| इसके बाद अच्छी फसल होने की खुशी में लोग अपने संबधियों को दियारी का न्योता देकर खाने पर बुलाते है| डियारी के दिन लोग घरों में नए चावल की किचड़ी बनाकर खाते हैं, कुल देवी देवताओं को याद करते हैं, पूजा करते हैं| संपर्क नंबर@6205435548.

Posted on: Feb 04, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DIYARI FESTIVAL

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download