ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित बातें...
मालीघाट, मुजफ्फरपुर, बिहार से सुनील कुमार ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित बाते बता रहे हैं, रसोई को अग्नि रोधक बनाने के लिये रसोई के चारो तरफ गीली मिट्टी का लेप लगा दें, भोजन आदि 8 बजे से पहले और शाम को 6 बाद पकायें, लालटेन दिया का प्रयोग सावधानी से करें, रसोई में कोई ज्वलनशील पदार्थ न रखें, बालो को खुला न रखें, बच्चो को रसोई घर से दूर रखें, खुली और तेज हवा में खाना न पकायें, घर में हमेश अग्नि बुझाने वाले पदर्थ जैसे पानी, सूखी मिट्टी, धूल रखें, हरे पौधे जैसे केला में ताप को कम करने की क्षमता होती है, इसे घर के चारो तरफ लगायें, सभी लोगो को प्राथमिक उपचार की जानकारी होनी चाहिये| सभी अपने पास आपातकालीन सेवा नंबर 101 जरुर रखें| (AR)