बहरी लोगो और बहरी कुत्तो से सावधान रहना चाहिए -कहानी

ग्राम-तमनार, जिला-रायगढ़, (छत्तीसगढ़) से कन्हैयालाल पडियारी एक कहानी सुना रहा है जिसका सीर्सक है- “बहरी लोगो और बहरी कुत्तो से सावधान रहना चाहिए ”
शहर मै रघु हलवाई का होटल था, होटल अच्छा चलता था और लोग भी काफी रहते थे| उसके होटल के सामने 5-6 कुत्ते हमेशा रहते थे| एक दिन भोला किसान सामान लेने शहर चला गया और उसके पीछे पीछे उसका कालू कुत्ता भी चला गया|
भोला किसान पहले रघु हलवाई के होटल पर नाश्ता करने गया| उसके कालू कुत्ते को देख कर, होटल के बहर बेठी कुत्ते भोक उठी और वहाँ कुत्तो के बीच झगड़ा हुआ| होटल मै लोग डर कर आधा अधुरा खाना छोड़ के बिना पैसा देके भाग गए| रघु हलवाई और उसके नौकर भी छुप गए और मोका देख कर भोला किसान भी वहां से निकल पड़ा| कुत्तो का जगडा ऐसा था के होटल का सारा सामान इधर उधर बिखर कर ख़राब हो गया| कालू कुत्ता भी मोका देख कर खिसक गया| कुत्तो का झगडा कुछ कम हुआ और नौकरो ने उनको भगाया और सामान सही कर दिया| रघु हलवाई का उस दिन के कमाई लुट गयी|बहरी लोगो और बहरी कत्तु से सावधान रहना चाहेया|

Posted on: May 19, 2019. Tags: CG KANHAIYALAL PADIYARI RAIGARH SONG STORY VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download