Impact : बिजली का ट्रांसफार्मर 2017 से चोरी हो गया था अधिकारी सुन नहीं रहे थे सीजीनेट में रिकॉर्ड करने के बाद ट्रांसफार्मर लग गया है...
मोहारीपारा, पंचायत-बेलबहरा वार्ड 7, तहसील-खडगवा, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से पतराज सिंह मरकाम बता रहे है कि उनके गाँव में बिजली लगा था और लगने के बाद बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था 2017 में उसके लिए उन्होंने कई बार अधिकारियो के पास आवेदन भी किये थे धरना प्रदर्शन भी किये थे पर कोई सुन नहीं रहे थे तो उन्होंने 4-5 महिना पहले सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड किये करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से बिजली का ट्रांसफार्मर लग गया है और वे लोग खुश है| इसलिए सीजीनेट के साथियों को और बिजली विभाग के अधिकारियो को धन्यवाद रहे है|जिन्होंने उनकी मदद की...